ओस्टियोपोरोसिस एवं आर्थराइटिस सहित हड्डियों और जोड़ों की बीमारियों के बारे में जागरूकता कायम करने के उददेश्य से भारतीय महिला प्रेस क्लब अर्थात इंडियन वीमेन प्रेस कोर्प्स (आई डव्ल्यू पी सी) में इस सप्ताह बुधवार (19 अक्तूबर) को मीडियाकर्मियों एवं उनके परिवारजनों के लिये निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम विश्व ओस्टियोपोरोसिस दिवस की पूर्व संध्या पर 19 अक्तूबर को आर्थराइटिस केयर फाउंडेशन (एसीएफ) तथा मेडी मीडिया की ओर से फोरम फार इंकलकेशन आफ रैशनल एंड साइंटिफिक टेम्पेरामेंट (फर्स्ट)] मीडिया क्लब आफ इंडिया एवं अन्य संगठनों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इंडियन वीमेन प्रेस कोर्प्स नयी दिल्ली में अशोक रोड 5 विंडसर प्लेस पर शांगरिला होटल के सामने स्थित है।
यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से लेकर अपराह्न चार बजे तक होगा जिस दौरान पत्रकारों एवं मीडिया तथा जनसंचार के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों एवं उनके परिवारजनों को ओस्टियोपोरोसिस, आर्थराइटिस तथा जोड़ों की विभिन्न समस्याओं के बारे में लिये निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया जायेगा। इस दौरान आहार एवं जीवन शैली के बारे में भी परामर्श दिये जायेंगे ताकि अपाहिज बना देने वाली इन बीमारियों से बचा जा सके।
हड्डियों एवं जोड़ों की समस्याओं के बारे में चिकित्सकीय परामर्श जाने-माने अस्थि चिकित्सा विशेषज्ञ डा. राजू वैश्य एवं उनकी टीम की ओर से दिया जायेगा। इस कार्यक्रम के दौरान सवाल-जवाब सत्र एवं हडिडयों की समस्याओं पर जागरूकता व्याख्यान भी आयोजित किये जायेंगे। इस कार्यक्रम के बारे में विशेष जानकारी तथा पंजीकरण के लिये इन नम्बरों पर संपर्क किया जा सकता है – 9718119289] 9891414433 एवं 9968939756
प्रेस विज्ञप्ति