कुशीनगर के पटहेरवां थाना क्षेत्र के ग्राम इन्दिरा बाजार में एक पेटी डीलर को धमका कर रुपये वसूल रहे तीन फर्जी पत्रकारों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पहले तीनों की जमकर धुनाई की. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. खुद को पत्रकार बताने वाले तीनों युवकों पर आरोप है कि इन्होंने पेटी डीलर से तीन किस्तों में 80 हजार रूपये वसूल किया है.