यकीन नहीं हो रहा रोहित के ऐसे चले जाने का

[caption id="attachment_19735" align="alignleft" width="85"]रोहित पाण्‍डेयरोहित पाण्‍डेय[/caption]सुबह मोबाइल की घंटी पर हैलो के बाद जो कुछ कानों ने सुना उस पर पलभर के लिए यकीन करना संभव नहीं था। अटल सत्य मौत के चलते स्वीकारना ही पड़ा कि खुशी में खिलखिलाने व दुख में साथ-साथ आंसू बहाने वाला हरदिल अजीज मितवा रोहित पाण्डेय दुनिया में नहीं हैं। सादगी से जिंदगी गुजारने वाले कई वरिष्ठों के ‘गुरुजी‘ की मौत काफी दिनों से पीछा कर रही थी।