स्टार न्यूज़, मुंबई के सीनियर रिपोर्टर अखिलेश तिवारी ने स्टार न्यूज़ से इस्तीफा दे दिया है. वे नई पारी सहारा समय राष्ट्रीय के साथ शुरू कर रहे हैं. उन्हें सहारा समय में प्रिंसिपल करस्पांडेंट बनाया गया है. अखिलेश स्टार के लिए क्राइम बीट कवर करते थे. वे पिछले साढ़े तीन साल से स्टार न्यूज़ के साथ थे.