विनोद मेहता, महेश्वर पेरी हाजिर हों

: आउटलुक के प्रकाशक, संपादक समेत 9 को नोटिस : सभी को 12 नवम्‍बर को व्‍यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के आदेश : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आउटलुक के के मुख्‍य संपादक विनोद मेहता और प्रकाशक महेश्‍वर पेरी समेत नौ लोगों के खिलाफ सुओ मोटो नोटिस जारी किया है. सभी को 12 नवम्‍बर को सुबह दस बजे तक कोर्ट में व्‍यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. आउटलुक में छपे एक लेख पर आपत्ति जताते हुए वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता रवि किरन जैन ने एक जनहित याचिका दायर की थी. इसके बाद दो जजों के बेंच ने आउटलुक की टीम को नोटिस जारी किया.