दैनिक जागरण, बड़ौत से अमित सैनी ने इस्तीफा दे दिया है. वे जागरण में रिटेनर थे. अमित ने अपनी नई पारी जनवाणी के साथ शुरू की है. उन्हें जूनियर सब एडिटर बनाया गया है. अमित ने अपने करियर की शुरुआत अमर उजाला के साथ 2005 में की थी.
Tag: amit sharma
अमित ने जनवाणी, दीप्ति ने परिवार ग्रुप ज्वाइन किया
: सगीर अहमद का हिन्दुस्तान से इस्तीफा : अमर उजाला, मेरठ से सब एडिटर अमित शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. वे बिजनौर जिले के धामपुर कार्यालय के इंचार्ज थे. अमित अपनी नई पारी जनवाणी, मेरठ के साथ शुरू करने जा रहे हैं. उन्हें सीनियर सब एडिटर बनाया गया है. वे मेरठ सिटी की टीम में शामिल किए गए हैं. अमित ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में जागरण के साथ की थी.