[caption id="attachment_18456" align="alignleft" width="99"]एडवोकेट अशोक पांडेय[/caption]: अशोक पांडेय उर्फ गुरुजी उर्फ मस्त कबीरा : “यार गुरु, इस बार ऐसा रिट दायर किया है कि दिल्ली तक हंगामा मच जाएगा. मजा आ गया.” प्रसन्न भाव से उछलते-कूदते अशोक पाण्डेय इस तरह ही बात कहते हुए आपको अक्सर लखनऊ हाई कोर्ट के परिसर में दिख जायेंगे. कोई जरूरी नहीं कि परिणाम वैसा ही हो जैसा वे कह रहे हैं. कई बार तो नतीजा बिलकुल उल्टा ही हो जाता है, जब हंगामा मचने के स्थान पर अशोक जी को फाइन देने का आदेश मिल जाता है.