अमर उजाला, औरैया के ब्यूरोचीफ संतोष पाठक ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी नई पारी हिन्दुस्तान, इटावा के साथ ब्यूरोचीफ के रूप में शुरू की है. वे अगले दो-तीन दिनों में हिन्दुस्तान, इटावा की जिम्मेदारी संभाल लेंगे. संतोष का जाना अमर उजाला के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. संतोष की जगह अमर उजाला प्रबंधन ने अभी किसी को औरैया नहीं भेजा है. संतोष पिछले बारह वर्षों से अमर उजाला के साथ थे.
Tag: auraiya
दो फाड़ पत्रकार, दो अध्यक्ष, दो कार्यकारिणी
: हंगामे के बीच हुआ औरैया प्रेस क्लब का चुनाव : औरैया में काफी गहमागहमी और आरोप-प्रत्यारोप के बीच प्रेस क्लब का चुनाव हुआ. दो साल बाद हो रहे चुनाव में नई-पुरानी के नाम पर समानांतर दो कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया. प्रेस क्लब दो फाड़ में बंट गया है. नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का आरोप है कि पुरानी कमेटी ने प्रेस क्लब पर अवैध कब्जा कर रखा है, एक तरह से उन्होंने प्रेस क्लब का अपहरण कर लिया है. इधर, पुराने प्रेस क्लब के लोग संस्था का पंजीकरण कराकर शीघ्र कराकर प्रेस क्लब पर दावा करने की बात कह रहे हैं.