मुंसिफ टीवी के आउटपुट हेड अजीज अहमद ने इस्तीफा देकर नई पारी एचबीसी न्यूज, जयपुर के साथ शुरू की है. यहां भी उन्हें आउटपुट हेड बनाया गया है. किन्हीं कारणों से मुसिफ टीवी की लांचिंग नहीं हो पा रही थी. जिसके चलते अजीज ने मुंसिफ टीवी को अलविदा कह दिया. अजीज ईटीवी राजस्थान और यूपी चैनल के आउटपुट हेड रह चुके हैं. पिछले कई वर्षों से वे टीवी पत्रकारिता में सक्रिय हैं.