बीबीसी से रेनु अगाल का नाता अब खतम हो गया है. उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है. वे पिछले पन्द्रह वर्षों से बीबीसी के साथ स्पेशल करेस्पांडेंट के रूप में जुड़ी हुई थीं. उन्होंने भारत के साथ ब्रिटेन में भी बीबीसी को अपनी सेवाएं दीं. उन्होंने बीबीसी के लिए कई प्रोग्राम तथा इंटरव्यू किए. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने वाली हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. उल्लेखनीय है कि बीबीसी में पिछले कई महीने से उठा-पटक तथा जाने का दौर चल रहा है.