: एक कार्यक्रम में आरएसएस ने किया विरोध, मारपीट में आधा दर्जन घायल : कश्मीर मसले पर विवादित बयान देकर चर्चा में बनी लेखिका एवं सामाजिक कार्यकत्री अरूधंति राय ने फिर विवादास्पद बयान दिया है. राष्ट्र द्रोह के मुकदमें का खतरा झेल रही अरूधंति ने भुवनेश्वर के एक कार्यक्रम में इस बार माओवादियों को देशभक्त बताया है.