हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़, कुल्लू, शिमला, सोलन, सिरमौर, लाहुल स्पिति, किन्नौर आदि जिलों से ताल्लुक रखने वाले तथा विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े बीसियों पत्रकार भी मीडिया में चल रहे इस गोरखधंधे से आहत हैं लेकिन ये लोग अपना नाम आगे आने से गुरेज करते हैं। इन पत्रकारों का मानना है कि धन उगाही के इस धंधे में उन्हें ढाल की तरह प्रयोग किया जा रहा है।
Tag: gs
मीडिया का जाल या जाल में मीडिया (एक)
मीडिया में पैसे लेकर खबरें बेचने का का नंगा नाच भारतीय मीडिया को शर्मसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इस बढ़ती प्रवृति को लेकर विगत महाराष्ट्र विस चुनाव और लोकसभा चुनाव के बाद प्रेस कांउसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष न्यायमूर्ति जस्टिस जी.एन.रे ने इसे मीडिया का वेश्यावृति करार दिया था।