[caption id="attachment_19259" align="alignleft" width="79"]सुधांशु[/caption]जेसिका लाल की हत्या पर आधारित हाल में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका’ में रानी मुख़र्जी बरखा दत्त का किरदार अदा कर रही हैं। फ़िल्म तथ्यों से कोसों दूर है। ऐसा लगता है कि फ़िल्म की पटकथा जेसिका लाल की हत्याकांड को नहीं, बल्कि बरख़ा दत्त के कैरेक्टर को ध्यान में रखकर लिखी गई है। फ़िल्म ऐसे समय में रिलीज़ हुई है, जब बरख़ा दत्त चारों तरफ़ से भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी हुई हैं। पूरी फ़िल्म जेसिका को नहीं, बल्कि बरख़ा दत्त और एनडीटीवी को समर्पित है।