कार्टूनिस्‍टों ने मनाया कुट्टी का 90वां जन्‍मदिवस

राजधानी के केरल हाउस में 2 सितम्बर को विश्व प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट कुट्टी का 90वां जन्म दिन मनाया गया। इस आयोजन में अनेक जाने माने कार्टूनिस्ट और कार्टून प्रेमी उपस्थित थे। सभागार में ही कुट्टी के कुछ कार्टूनों को प्रदर्शित भी किया गया। अमेरिका में रह रहे वरिष्ठ कार्टूनिस्ट कुट्टी आज भी सक्रिय रूप से कार्टून बना रहे हैं। 28 अगस्त 2011 को बनाया उनका स्वयं का कैरीकेचर इसका प्रमाण है। यही नहीं वे यथासम्भव अपने मित्रों, साथी कार्टूनिस्टों, कार्टून प्रेमियों, प्रशंसकों, केरल कार्टून अकादमी से सम्पर्क भी बनाए हुए हैं।