कम नहीं हो रही कुमार केतकर की मुश्किल, फिर नोटिस

लोकसत्‍ता के संपादक कुमार केतकर की मुश्किल कम होती नहीं दिख रही है. संपादकीय में हिन्‍दुओं को आतंकवादी बताने के मामले में उन्‍हें पहले से ही दापोली के एन आर सिगवान ने नोटिस भेज रखा है. इस बार भी दापोली से ही एक अन्‍य सामाजिक कार्यकर्ता एम एस महादलेकर ने कुमार केतकर की मुश्किल बढ़ा दी है. महादलेकर ने कुमार केतकर को लोकसत्‍ता में 25 अक्‍टूबर को छपे संपादकीय पर कानूनी नोटिस भेजी है.