लेमन न्‍यूज से एनई रवि पारीख का इस्‍तीफा

[caption id="attachment_19366" align="alignleft" width="94"]रवि रवि पारीख[/caption]: सुमित चौहान की नई पारी : लेमन न्‍यूज से रवि पारीख ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे न्‍यूज एडिटर थे. रवि लेमन के लांचिंग टीम के हिस्‍सा थे. रवि का जाना लेमन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. फिलहाल वे कुछ दिन आराम करने के मूड में हैं. इसके बाद वे अपने प्रोजेक्‍ट में लगने वाले हैं. संभावना जताई जा रही है कि वे 14 फरवरी तक कुछ नया करेंगे. सूत्रों का कहना है कि वे खुद का अपना अखबार निकालने की तैयारी कर रहे हैं. राष्‍ट्रभूमि के नाम से उन्‍होंने टाइटल भी रजिस्‍टर्ड करा लिया है.