देहरादून। लगता है राष्ट्रीय सहारा के स्थानीय संपादक का विवादों के साथ चोली दामन का साथ है। ताजा मामले में तो सारी हदें ही पार हो गई। खबर रिपीट होने से उपजा विवाद इतना बढ़ा कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। बताते हैं कि भरी मीटिंग में हुए विवाद में संपादक एलएन शीतल, ब्यूरो चीफ अमरनाथ पर ऐसे उखड़े कि उन्होंने संपादक की गरिमा का भी खयाल नहीं रखा और अपने ही ब्यूरो चीफ पर हाथ उठाने के लिए अपनी सीट से खड़े हो गए।