बिहार-झारखंड में साधना नम्‍बर वन

43वें हफ्ते की जीआरपी-टीआरपी से जुड़ी कई सूचनाएं हैं. बिहार में साधना न्यूज 15+ की कैटगरी की जीआरपी में नंबर वन बन गया है. साधना की जीआरपी 7.4 है. 7.04 जीआरपी के साथ महुआ न्‍यूज दूसरे नम्‍बर पर है. सहारा समय तीसरे नंबर है 6.5 के साथ. मौर्या टीवी की जीआरपी 5.9 है जबकि ईटीवी बिहार 5.86 जीआरपी के साथ पांचवें नम्‍बर पर है.