: दोनों मामलों में सत्ताधारी दल से जुड़े लोग शामिल : उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं. सत्ताधारी दल बसपा से जुड़े लोग पत्रकारों से मारपीट करने से तनिक भी नहीं हिचक रहे हैं. प्रदेश के दो जिलों में पत्रकारों के साथ मारपीट की गई. पहला मामला बदायूं का है. क्षेत्रीय विधायक का एक करीबी गुर्गा बिना वजह एक पत्रकार से हाथापाई की. दूसरा मामला ज्योतिबाफूले नगर यानी अमरोहा की है. यहां भी एक पत्रकार की खबर से नाराज पूर्व विधायक के बेटे ने मारपीट की. पत्रकार का कैमरा तोड़ दिया.