बिहार में मौर्य टीवी फिर नम्‍बर वन, महुआ न्‍यूज फिसला

बिहार झारखण्ड का न्यूज चैनल मौर्य टीवी लगातार दूसरे सप्‍ताह नम्‍बर एक की पोजिशन बरकरार रखा है. मौर्य से मुकेश कुमार के जाने के बाद पहली बार मौर्य टीवी लगातार दो सप्‍ताह से नम्‍बर वन की कुर्सी पर अपना कब्‍जा बरकरार रखा है. पिछले सप्‍ताह 58 जीपीआरएस के साथ मौर्य टीवी नम्‍बर एक पर था. इस बार भी 55 जीपीआरएस के साथ उसने नम्‍बर वन की कुर्सी पकड़ रखी है. महुआ न्‍यूज को इस बार तेज झटका लगा है.