[caption id="attachment_21081" align="alignleft" width="99"]हरीश पंत[/caption]: जनसत्ता के पूर्व चीफ सब एडिटर हरीश पंत का निधन : चंडीगढ़ जनसत्ता में पूर्व मुख्य उपसंपादक रहे हरीश पंत ने मंगलवार को चंडीगढ़ के पीजीआई में अंतिम सांस ली। उन्हें अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद अपने गांव नाहन (हिमाचल प्रदेश) से यहां लाया गया था। डाक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। बुधवार को नाहन में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।