: अपडेट : आई-नेक्स्ट, कानपुर से दिनेश श्रीनेत ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर कंटेंट हेड के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. दिनेश ने अपनी नई पारी अमर उजाला, नोएडा के साथ शुरू की है. दिनेश श्रीनेत ने अमर उजाला में बतौर सीनियर मैनेज़र, न्यू बिजनेस काम शुरू किया है. इनके जिम्मे अमर उजाला के नए ऑनलाइन प्रोडक्ट होंगे. इन प्रोडक्टस के कंटेंट, साईट डवलपमेंट और बिज़नस का जिम्मा दिनेश के पास रहेगा.