आगरा में गांधी जयंती यानी दो अक्टूबर के दिन आम लोगों की आवाज उठाने के वादे के साथ ‘परख इंडिया’ नामक साप्ताहिक समाचार लांच किया गया. इस अखबार के प्रवेशांक का विमोचन आगरा के सीडीओ आरके श्रीवास्तव ने किया. समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीमती सरोज गोरीहार ने की. परख इंडिया के समूह संपादक केपी सिंह ने कहा कि अखबार सभी दबे-कुचलों की आवाज प्रमुखता से उठाएगा.