यशवन्त जी, मैं आपका ध्यान पत्रकारिता की दुहाई देने वाले हिन्दी के महान अखबार अमर उजाला, आगरा के द्वारा 15 अक्टूबर को प्रकाशित प्रथम (मुख्य पेज) की खबर हेडिंग ‘प्रदेश के दो और मंत्रियों की लोक आयुक्त से शिकायत’ की ओर दिलना चाहूंगा, जिसमें जिक्र तो सिंचाई मंत्री लक्ष्मी नरायण यादव और सिंचाई यांत्रिक राज्य मंत्री जयवीर सिंह के बारे में है।