आउटलुक के स्पेशल करेस्पांडेंट रहे नरेंद्र भल्ला ने अपनी नई पारी पायनीयर हिंदी से शुरू की है. यहां भी उन्होंने स्पेशल करेस्पांडेंट के पोस्ट पर ज्वाइन किया है. नरेंद्र पिछले 22 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. उन्होंने करियर की शुरुआत 1989 में नवभारत टाइम्स, दिल्ली के साथ की थी. यहां से इस्तीफा देने के बाद संडे मेल ज्वाइन कर लिया था. पांच साल यहां रहने के बाद इंवनिंग न्यूज से जुड़ गए. इसके बाद जैन टीवी और टीवी लाइव को भी अपनी सेवाएं दीं. सन 2005 में आउटलुक से जुड़ गए. वहां उन्होंने कई खबरें की.