मीडिया फेडरशन ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली की ओर से पांचवें मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड का वितरण राजधानी दिल्ली के फिक्की सभागार में किया गया. इसमें पॉजिटिव मीडिया ग्रुप के तीन चैनलों को अपने बेहतरीन कार्य के लिए अवार्ड मिला. जिसमें नॉर्थ ईस्ट न्यूज़ चैनल को वर्ष 2011 का बेस्ट बहु-भाषाई चैनल का अवार्ड दिया गया. जिसे चैनल की वाइस प्रेसिडेंट गार्गी बारदोलोई और एनई टीवी के ब्यूरोचीफ मनीष कुमार शुक्ल ने लिया.