आजतक से आज शाम तक इस्‍तीफा देंगे प्रियदर्शन

मुंबई, आजतक से प्रियदर्शन गर्ग आज शाम तक इस्‍तीफा दे देंगे. वे आजतक में प्रिंसिपल करेस्‍पांडेंट हैं. प्रियदर्शन अपनी नई पारी भास्‍कर ग्रुप के रेडियो मायएफएम के साथ शुरू करने जा रहे हैं. उन्‍हें रीजनल प्रोग्रामिंग हेड बनाया जा रहा है. वे पूरे एमपी के हेड होंगे. भास्‍कर ग्रुप के साथ उनकी यह दूसरी पारी है.