प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन के मौके पर शनिवार को जिला प्रशासन ने जनपद कांशीरामनगर में वृहद स्तर पर समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, बड़े नेता एवं आला अधिकारी मौजूद रहे। यहां सभी ने मायावती के चित्र पर माल्यार्पण कर चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया, जबकि दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण देहावसान के बाद ही चित्र पर किया जाता है।