राडिया टेप प्रकरण : केंद्र सरकार पर बरसे टाटा

टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने नीरा राडिया टेपों के मीडिया में बंटने और प्रसारित होने को लेकर सरकार की कड़ी आलोचना की है. टाटा उच्चतम न्यायालय में दाखिल किए गए अपने हलफनामा में कहा कि पिछले महीने उन्होंने जो रिट याचिका दायर की थी कि वह केवल टेप किए गए बातचीत का प्रकाशन रोकने के लिए नहीं बल्कि टेप किए गए बातचीत के अंधाधुंध प्रकाशन के चलते बहुत से लोगों के संवैधानिक अधिकारों के उल्लंघन को रोकने के लिए थी.

रतन उपजा के अध्‍यक्ष तथा सर्वेश महामंत्री बने

यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) की नई राज्य कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को दारुलशफा स्थित कार्यालय में सम्पन्न हो गया। इस चुनाव में सर्वसम्मति से रतन कुमार दीक्षित (इलाहाबाद) को अध्यक्ष चुना गया। सर्वेश कुमार सिंह (लखनऊ) को महामंत्री निर्वाचित किया गया। निर्वाचन अधिकारी वीर विक्रम बहादुर मिश्र ने अध्यक्ष महामंत्री समेत पूरी कार्यकारिणी की घोषणा की।