एनयूजे का चुनाव 26 को

: रोहतक में आयोजित होगी आम सभा : इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (IFJ) से संबद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के चुनाव 26 नवंबर को होंगे। इसके लिए एनयूजे (इंडिया) की कार्यकारिणी ने वरिष्ठ पत्रकार विजय क्रांति को चुनाव अधिकारी घोषित किया है। श्री क्रांति ने चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

दैनिक जागरण, सिरसा से तीन का इस्‍तीफा

: शशिकांत ने भास्‍कर, ग्‍वालियर से ली विदाई : दैनिक जागरण, सिरसा में अंदरूनी राजनीति से परेशान तीन पत्रकारों ने संस्‍थान को बॉय बोल दिया है. तीनों सिरसा में अखबार की अंदरूनी राजनीति से परेशान बताये जा रहे थे. खबरों पर विज्ञापन के हावी होने से तीनों परेशान चल रहे थे. दबाव के चलते तीनों ने अपना इस्‍तीफा सौंप दिया.

एचयूजे का चुनावी घमासान शुरू, राठी फिर मैदान में

रोहतक। हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स यानी एचयूजे का चुनावी बिगुल बज गया है। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव और प्रदेश कार्यकारिणी के 31 सदस्‍यों के लिए चुनाव होगा। वरिष्ठ पत्रकार अशोक मलिक को चुनाव अधिकारी मनोनीत किया गया है, जबकि चंडीगढ़ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के महासचिव अवतार सिंह सहायक चुनाव अधिकारी होंगे। चुनाव अधिकारी की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक 14 सितम्बर शाम साढ़े छह बजे तक दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 15 सितम्बर शाम साढ़े छह बजे चंडीगढ़ प्रेस क्लब में होगी।