हमले में घायल पत्रकारों को मुआवजा देने की मांग

बांदा में शीलू रेप केस के आरोपी विधायक परुषोत्‍तम द्विवेदी के समर्थकों ने कोर्ट परिसर में सहारा समय, आईबीएन7, टाइम्‍स नाउ, दूरदर्शन के पत्रकार एवं कैमरामैनों पर हमला कर दिया. इस हमलें पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए. सबसे ज्‍यादा चोट टाइम्‍स नाउ के कैमरामैन के आई है. यूपी में पत्रकारों पर सत्‍ता पक्ष के चौथे स्‍तंभ पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. बसपा से निष्‍कासित विधायक के समर्थक मीडिया को ही विधायक की दुर्गति का जिम्‍मेदार मान रहे हैं.