: स्वास्थ्यकर्मी भी हड़ताल पर गए : झारखंड के सिल्ली में सड़क दुर्घटना में अखबार विक्रेता की मौत से आक्रोशित लोगों ने सिल्ली रेफरल अस्पताल में जम कर बवाल काटा. गुस्साए लोगों ने समुचित इलाज ना करने का आरोप लगाकर डॉ. अनिल कुमार को दौड़ा कर पीटा. इसके बाद सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने उनपर लाठियां बरसाई. इधर, चिकित्सक से मारपीट के बाद स्वास्थ्यकर्मी काम काज ठप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.