द संडे स्‍टैंडर्ड के सीनियर एडिटर बने सुभाष मिश्र

लखनऊ से खबर है कि ‘इंडिया टुडे’ से नाता तोड़ने वाले वरिष्‍ठ पत्रकार सुभाष मिश्र ने द न्‍यू इंडियन एक्‍सप्रेस ग्रुप का मैगजीन ‘द संडे स्‍टैंडर्ड’ ज्‍वाइन कर लिया है. उन्‍हें यहां भी सीनियर एडिटर और यूपी का ब्‍यूरोचीफ बनाया गया है. सुभाष मिश्र पिछले डेढ़ दशक से इंडिया टुडे के साथ जुड़े हुए थे. प्रभु चावला से उनकी नजदीकी के चलते ही इंडिया टुडे के नए प्रबंधन ने उनका तबादला विशाखापट्टनम कर दिया था, जिसके बाद उन्‍होंने संस्‍थान छोड़ दिया.

आखिरकार टूट ही गया इंडिया टुडे से सुभाष मिश्र का नाता

लखनऊ से खबर आ रही है कि इंडिया टुडे से सीनियर एडिटर सुभाष मिश्र का नाता टूट गया है. प्रभु चावला के खास माने जाने वाले सुभाष मिश्र का तबादला प्रबंधन ने मार्च में विशाखापट्टनम के लिए की दिया था, लेकिन वे वहां नहीं गए. पत्‍नी के स्‍वास्‍थ्‍य को कारण बताते हुए उन्‍होंने प्रबंधन से लखनऊ छोड़ पाने में असमर्थता जता दी थी. पर उन्‍होंने अब वहां ज्‍वाइन नहीं किया था.