सुनील का प्रमोशन, सुधीर का ट्रांसफर

दैनिक जागरण, मंडी में कार्यरत वरिष्‍ठ पत्रकार सुनील राणा की प्रमोशन कर दिया गया है. उन्‍हें जागरण, जालंधर यूनिट में डिप्‍टी न्‍यूज एडिटर बनाकर भेजा गया है. वे 2001 से दैनिक जागरण, मंडी के साथ जुड़े हुए थे. सुनील को काफी तेजतर्रार तथा हरफनमौला पत्रकार के रूप में जाना जाता है.