चंबल के बीहड़ में फिर गरजा डाकू निर्भय

: फिल्‍म ‘द रेवाइन्‍स’ की शूटिंग जारी : फिल्में समाज को कुछ न कुछ दिशा जरूर देती हैं, लेकिन इस समय चम्बल के बीहड़ों में जिस फिल्म की शूटिंग हो रही है उससे तो अपराधियों का मनोबल ही बढे़गा। डकैतों के खतरनाक असलहों से बहाए गए बेगुनाहों के रक्त को पीकर ऊब चुकी चम्बल घाटी को बहुत मुश्किल से डकैतों से मुक्ति मिली थी, लेकिन खतरनाक डाकुओं के भेष में अब मुम्बइया कलाकारों के कदमों की आहट से चम्बल घाटी एक बार फिर थरथरा उठी है।

न्‍याय नहीं मिला, नौकरी जरूर चली गई

यूपी के लोगों हो जाओ सावधान। न्याय पाने की सोच रखकर अपनी फरियाद लेकर सूबे की मुख्यमंत्री से मिलने की गुस्ताखी न करना। कहीं  आपकी यह गुस्ताखी आप पर भारी न पड़ जाये। हम आपको बताना चाहते हैं कि इस समय यूपी की लोकशाही व्यवस्था देखकर राजशाही व्यवस्था भी शर्माती नजर आ रही है। मुख्यमंत्री से मिलने की तमन्ना आपको जेल पहुंचा सकती है और यदि आप सरकारी नौकरी में रहकर चैन की रोटी खाते हैं तो आपकी नौकरी भी छीनी जा सकती है। औरैया दौरे पर गयी यूपी की सीएम मायावती से मिलने का प्रयास करना स्कूल की एक शिक्षामित्र को भारी पड़ गया।