पत्रकारों ने बनाई महिला पत्रकार की ब्लू फिल्म

: दो पत्रकारों का कारनामा : अश्‍लील क्‍लीपिंग के बल पर शादी के बाद भी करते रहे शोषण : इलाहाबाद में पत्रकारिता को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. यह न केवल शर्मनाक है बल्कि मीडिया के चमकते स्‍क्रीन और सफेद पन्‍ने के पीछे का स्‍याह सच भी सामने लाया है. शहर के दो पत्रकारों ने एक नवोदित महिला पत्रकार को नौकरी दिलाने का झांसा दे कर न केवल उसके साथ नजदीकी संबंध बनाए बल्कि उसकी अश्लील क्लीपिंग भी तैयार कर ली.