मौत का तांडव और सरकारी उदासीनता

उत्‍कर्षमई-जून में मानसून की दस्तक के साथ ही उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में बसे गावों की हर मां के चेहरे पर एक अनजाना खौफ पसर जाता है। सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहली से परेशान इन गांवों के लोग स्थानीय देवी-देवाताओं की मनौतियां मानने लगते हैं। सिर्फ एक आपदा से बचने के लिए, गौर कीजिए ये आपदा बाढ़ नही, सूखा नही, भूकम्प नहीं सिर्फ जापानी बुखार की बीमारी है। मानसून की दस्तक होने के साथ ही इस क्षेत्र के इकलौते मेडिकल कालेज- जो गोरखपुर में स्थित है- के बाल रोग विभाग में रोजाना बच्चों के मरने की गणनाएं शुरू हो जाती है और उसमें साथ ही शुरू होती हैं जापानी इन्सेफलाइटिस की चर्चाएं।