जी हाँ, अब निशंक सरकार अमर उजाला का एक प्रकाशन “उत्तराखंड उदय” बेचने जा रही है. गत दिवस अमर उजाला ने इसके उदघाटन पर निशंक को मुख्य अतिथि बनाया था. सो बताया जा रहा है कि सरकार ने इसे बेचने की जिम्मेदारी ले ली है. 200 रुपये की इस किताब के ढेर सभी जिलों के सूचना विभागों को भेज दिए गए हैं.