विजय दर्दा के हाथों में एबीसी की कमान

: शशिधर सचिव बने : कोषाध्‍यक्ष की कमान मधुकर को : राज्‍यसभा सदस्‍य और लोकमत अखबार समूह के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विजय जवाहरलाल दर्दा को ऑडिट ब्‍यूरो ऑफ सर्कुलेशन (एबीसी) की कमान सौंपी गई है. दर्दा वर्ष 2020-11 में एबीसी अध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी संभालेंगे. मेडिसन कम्‍युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सैम बलसारा को एबीसी का उपाध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है.