अमर उजाला, इलाहाबाद से विजय भट्ट ने इस्तीफा दे दिया है. वे उजाला के मीडिया साल्यूशन टीम के सदस्य थे. उन्होंने अपनी नई पारी कहां से शुरू की है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. वे पिछले पांच सालों से अमर उजाला के साथ थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने मैनजमेंट के रवैये से आहत होकर संस्थान को अलविदा कहा है.