: अखबार के कई लोगों को पुलिस ने नोटिस दिया : समाचार पत्रों के नाम को कलंकित करने वाले लोगों की कमी नहीं है। समाचार पत्रों की आड़ में खेल खेलने वाले समाचार पत्रों के प्रबंधको ने अपनी औकात दिखा दी है। वाकया बड़ा मजेदार और धोखाधड़ी का है, ये कारनामा कर दिखाया है प्रदेश टुडे के सीईओ सतीश पिम्पले ने, जो अपने आपको तुर्रम खां समझ रहे हैं और विज्ञापन का पैसा वापस नहीं कर रहे हैं।
Tag: vinay g david
‘कलिनायक’ के लेखक और प्रकाशक को एमपी पुलिस ने नोटिस भेजा
समाचार पत्र दैनिक भास्कर के मालिक रमेश अग्रवाल को ‘कलिनायक’ नामक पुस्तक में कलयुग का खलनायक बताने वाले लेखक धर्मेन्द्र शर्मा तथा इस किताब को अपनी वेबसाइट पर डालने के मामले में प्रकाशक को नोटिस भेजा गया है. यह नोटिस मध्य प्रदेश साइबर पुलिस ने भेजा है. एक व्यक्ति द्वारा इस मामले की शिकायत किए जाने के बाद नोटिस भेजा गया है. प्रभावशाली लोगों का मामला होने के चलते पुलिस भी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है.