दिलीप सिंह ने गुजरात से लांच होने जा रहे गुजराती न्यूज चैनल वीटीवी के साथ अपनी नई पारी शुरू की है. उन्होंने आउटपुट हेड के रूप में ज्वाइन किया है. दिलीप के इसके पहले डीडी न्यूज गुजरात के स्टेट करेस्पांडेंट थे. गुजराती न्यूज चैनल बिज न्यूज में पॉलिटिकल करेस्पांडेंट और प्रोड्यूसर के रूप में सेवाएं दे चुके हैं. दिलीप कई मीडिया स्कूलों में विजिटिंग लेक्चरर के रूप में भी काम कर चुके हैं. इन्होंने कई डाक्यूमेंट्री फिल्मों का भी निर्माण किया है.