दैनिक जागरण, बागपत से पांच लोगों ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वालों में दीपक सिरोही, कमल कश्यप, नरेश तोमर, फिरोज पंवार एवं फोटोग्राफर यशवीर सिंह शामिल हैं. सभी ने जनवाणी का दामन थाम लिया है. इसके पहले बड़ौत से भी तीन लोगों ने इस्तीफा देकर जनणासी ज्वाइन किया है.