आजतक के रिपोर्टर ने तानी पत्रकार पर पिस्‍टल

आजतक: दुकान खाली कराने के लिए एक लाख रूपये लेने का आरोप : आजतक के अभिषेक ने कहा पूरा ड्रामा मुझे हटाने के लिए : अभी तक आजतक के पत्रकार चैनल का बोर्ड रखकर जमीन पर कब्‍जा जमा रहे थे. अब वे मकान-दुकान खाली करने का सुपारी भी लेने लगे हैं. ताजा मामला है देहरादून का. आजतक, देहरादून के पत्रकार अभिषेक सिन्‍हा के खिलाफ रिटायर्ड अधिकारी महेन्‍द्र प्रसाद गर्ग ने लिखित कम्‍पलेन की है कि उन्‍होंने उनका दुकान खाली करवाने के नाम पर उनसे एक लाख रूपये लिए और अब तक न तो वे दुकान खाली करवाए और ना ही पैसे वापस कर रहे हैं. पैसा वापस मांगने पर पर धमकी दे रहे हैं.