Connect with us

Hi, what are you looking for?

No. 1 Indian Media News PortalNo. 1 Indian Media News Portal

विविध

बाराबंकी में छह सीटों के लिए मतदान शुरू, 20 लाख मतदाता करेंगे 110 प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का फैसला

बाराबंकी। विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले चुनाव का मतदान कल बुधवार को होगा। इस दौरान जिले की 6 विधानसभा सीटों के 110 दलीय व निर्दलीय प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कुल 19 लाख 90 हजार 281 मतदाताओं के हाथों होगा। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 2027 मूल व कुल 2099 मतदेय स्थलों पर 20 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं। जबकि पूरे जिले को सुरक्षा के लिहाज से तीन सुपर जोन व 150 सेक्टरों में बांटा गया है।

बाराबंकी। विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले चुनाव का मतदान कल बुधवार को होगा। इस दौरान जिले की 6 विधानसभा सीटों के 110 दलीय व निर्दलीय प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कुल 19 लाख 90 हजार 281 मतदाताओं के हाथों होगा। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 2027 मूल व कुल 2099 मतदेय स्थलों पर 20 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं। जबकि पूरे जिले को सुरक्षा के लिहाज से तीन सुपर जोन व 150 सेक्टरों में बांटा गया है।

बीते सोमवार की शाम को चुनाव प्रचार के बंद होने के बाद प्रथम चरण के चुनाव मतदान की बेला से एक दिन पूर्व आज प्रत्याशी व प्रशासन दोनों मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदेय स्थलों तक लाने की कसरत करते रहे। हैदरगढ़, दरियाबाद, रामनगर, कुर्सी, जैदपुर, बाराबंकी विधानसभाओं में सियासी गतिविधियां जारी तो रहीं लेकिन सादगी व गुपचुप सक्रियता के साथ। चुनाव में लगे अधिकारी अथवा प्रेक्षक मतदान के दौरान मतदाताओं को कोई परेशानी न हो, कोई भी अराजकतत्व किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न फैला पाये। ऐसे सभी बिन्दुओं पर अधिकारियों के द्वारा गहन चर्चा व मंत्रणा की गयी। मतदान उत्सव में इस बार युवाओं का भी काफी वोट बढ़ा है। इस क्रम में बाराबंकी विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी संतोष सिंह, सपा प्रत्याशी सुरेश यादव धर्मराज, बसपा प्रत्याशी संग्राम सिंह वर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी छोटेलाल यादव, पीस पार्टी अजय वर्मा सहित कुल 26 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। यहां पर कुल 177610 पुरूष तथा 149059 महिला मतदाता सहित 326669 मतदाता हैं। बीएलओ के द्वारा 251718 पर्चियां वितरित भी की जा चुकी हैं। विधानसभा में कुल 322 पोलिंग बूथ हैं।

हैदरगढ़ विधानसभा में तीन लाख 15 हजार 561 मतदाता हैं। यहां 327 पोलिंग बूथों के पर पुरूष 169074, महिला 141687 मतदाता के रूप में अपने मतों का प्रयोग करेंगे। हैदरगढ़ में भाजपा से कपिल देव कुशमेश, सपा से राममगन रावत, बसपा से रामनरायन रावत, कांग्रेस से आरके चौधरी, लोकमंच से रानी कनौजिया, निर्दलीय चन्द्रशेखर सहित कुल दस प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। यहां बीएलओ ने बताया कि मतदान से एक दिन पूर्व 273768 पर्चियां उसके द्वारा वितरित की जा चुकी है। दरियाबाद विधानसभा में 354016 मतदाता कुल 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। कुल मतदाताओं में से 161449 महिला, 192567 पुरूष मतदाता हैं। यहां पर 337 पोलिंग बूथों पर मतदान होगा।

आयोग की दरियाबाद पर कुछ खास ही नजर है। यहां 300116 पर्चियां दी जा चुकी है। यहां कांग्रेस से पूर्व कारागार मंत्री बेनी पुत्र राकेश वर्मा, बसपा से विवेकानंद पाण्डेय, सपा से राजाराजीव कुमार सिंह, भाजपा से पंडित सुन्दर लाल दीक्षित सहित सभी प्रत्याशियों का भाग्य कल मतदान के बाद ईवीएम मशीनों में कैद हो जायेगा। जैदपुर विधानसभा में कांग्रेस के बैजनाथ रावत, सपा के रामगोपाल रावत, बसपा के वेद प्रकाश रावत, जस्टिस पार्टी के भवननाथ पासवान, भाजपा के रामनरेश रावत सहित कुल 16 प्रत्याशी कल मतदाताओं के बटन दबाओ अभियान की कसौटी पर होंगे। जैदपुर में 339569 कुल मतदाता 359 बूथ तथा 183123 पुरूष व 156446 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जिले की रामनगर विधानसभा जहां से सपा के प्रत्याशी अरविन्द सिंह गोप, बसपा से अमरेश शुक्ला, भाजपा से रामसजीवन वर्मा, कांग्रेस से रामवीर सिंह, लोकमंच से विवेक मिश्रा सहित कुल 18 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनके भाग्य का फैसला 294457 मतदाताओं के हाथों होगा। रामनगर में 323 पोलिंग बूथ हैं। यहां महिला मतदाता 131402 व पुरूष 163055 हैं। कुर्सी
विधानसभा क्षेत्र में 343616 कुल मतदाता 24 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 343 बूथों वाले इस विधानसभा में सपा से फरीद महफूज किदवाई, कांग्रेस से मोहम्मद निजाम, भाजपा से राजलक्ष्मी वर्मा, बसपा से मीता गौतम सहित कुल 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इस प्रकार कुल 110 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बुधवार को होगा। सुरक्षा के लिहाज से आयोग के द्वारा जिले को 3 सुपर जोन व 150 सेक्टरों में बांटा गया है। मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 20 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं।

24 घंटे मोबाइल पर उपलब्ध रहेंगे प्रेक्षक : बाराबंकी। चुनाव निर्वाचन को पारदर्शी बनाने के लिए आयोग के निर्देश पर नियुक्त किये गये प्रेक्षकों के मोबाइल नम्बर खुले रहेंगे। इस दौरान चुनाव के सम्बन्ध में किसी भी शिकायत को कोई भी मतदाता इन फोन नम्बरों के जरिये प्रेक्षक से कर सकता है। इसमें विधानसभा 266 कुर्सी के प्रेक्षक राजेश मिश्रा का मोबाइल नं. 7376240970, रामनगर प्रेक्षक श्रीमती एमएस जया का मो. नं. 7376240962, बाराबंकी प्रेक्षक बी आनंद 7376240963, जैदपुर के प्रेक्षक केएम नागर गोजे का मो0 नं. 7376240964, दरियाबाद, विधानसभा के प्रेक्षक आर शान्थाराज का मो. नं. 7376240965, हैदरगढ़ प्रेक्षक सुश्री राजीप्रमोद श्रीवास्तव का मो. नं. 7376240966 पर कोई भी आमजन 11 से 12 बजे के मध्य चुनाव संबंधी शिकायत दर्ज करा सकता है। जबकि प्रेक्षक गण अपने मोबाइल नम्बरों पर 24 घंटे कार्य करेंगे। इसी श्रंखला में व्यय प्रेक्षक रोहित शर्मा तथा पुलिस प्रेक्षक राजकुमार दिवानगन का मोबाइल नम्बर 7376240967 है।

बाराबंकी से रिजवान मुस्‍तफा की रिपोर्ट.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

… अपनी भड़ास [email protected] पर मेल करें … भड़ास को चंदा देकर इसके संचालन में मदद करने के लिए यहां पढ़ें-  Donate Bhadasमोबाइल पर भड़ासी खबरें पाने के लिए प्ले स्टोर से Telegram एप्प इंस्टाल करने के बाद यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia 

Advertisement

You May Also Like

विविध

Arvind Kumar Singh : सुल्ताना डाकू…बीती सदी के शुरूआती सालों का देश का सबसे खतरनाक डाकू, जिससे अंग्रेजी सरकार हिल गयी थी…

सुख-दुख...

Shambhunath Shukla : सोनी टीवी पर कल से शुरू हुए भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप के संदर्भ में फेसबुक पर खूब हंगामा मचा।...

विविध

: काशी की नामचीन डाक्टर की दिल दहला देने वाली शैतानी करतूत : पिछले दिनों 17 जून की शाम टीवी चैनल IBN7 पर सिटिजन...

प्रिंट-टीवी...

जनपत्रकारिता का पर्याय बन चुके फेसबुक ने पत्रकारिता के फील्ड में एक और छलांग लगाई है. फेसबुक ने FBNewswires लांच किया है. ये ऐसा...

Advertisement