रायपुर। पत्रकारिता के अंतरराष्ट्रीय स्तरीय विशेष प्रशिक्षण के लिए शहर के युवा पत्रकार बिकास कुमार शर्मा का चयन अमेरिकी संस्था इंटरनेशनल सेंटर फॉर जर्नलिस्ट (आइसीएफजे) ने किया है। प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 28 अप्रैल से 2 मई तक नेपाल की राजधानी काठमांडू में होगा।
‘रोडब्लॉक्स एलोंग द न्यू सिल्क रोड’ नामक इस कार्यक्रम में दक्षिण एशियाई देशों- भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल, श्रीलंका एवं बांग्लादेश के 25 चयनित युवा पत्रकरों को मल्टीमीडिया प्रशिक्षण दिया जायेगा और साथ-साथ चयनित पत्रकारों द्वारा दक्षिण एशियाई देशो में बंधुआ मजदूरी, नारी उत्थान, युवा विकास सहित अन्य सामाजिक विषयों पर अपना प्रस्तुतीकरण देंगे।
शर्मा कार्यक्रम में मध्य भारत में बंधुआ मजदूरों की बदहाल स्थिति के ऊपर अपना प्रस्तुतीकरण देंगे। कार्यक्रम का आयोजन आईसीएफजे और नेपाल प्रेस इंस्टीच्यूट मिलकर कर रहे हैं। सभी 25 पत्रकारों का चयन डेढ़ माह से चल रहे ऑनलाइन ट्रैनिंग सह असेसमेंट टेस्ट के बाद किया गया। गौरतलब है की बिकास वर्त्तमान में अंग्रेजी दैनिक 'द हितवाद', रायपुर में उप संपादक सह संवाददाता के रूप में कार्य कर रहे हैं।