सेवा में, श्रीमान संपादक भड़ास4मीडिया, महोदय प्रार्थनी के भाई ने अपनी तहसील- माधौगढ़ जिला- जालौन उ. प्र. से एक आय प्रमाण पत्र बनवाया जिसमें मेरे पिता की वार्षिक आय ९६०००/- रुपये है। पिछले वर्ष में मेरी बहिन का आय प्रमाण पत्र बनवाया जिसमें मेरे पिता की वार्षिक आय १८०००/- रुपये है। अतः श्री मान मेरे भाई बहिन दोनों के पिता एक ही हैं और दोनों की आय अलग-२ कैसे हो सकती है जबकि न तो किसी की सरकारी नौकरी है और आय का साधन केवल कृषि है। एक वर्ष में फिर इतनी ज्यादा आय कैसे हो सकती है।
प्रार्थनी के क्षेत्र के लेखपाल श्री रणजीत सिंह निवासी ग्राम-हरौली तहसील – माधौगढ़ जिला -जालौन के हैं जो प्रार्थनी से ८००/- रूपए की मांग कर रहे थे। उनका कहना है कि लैपटॉप आपको मिलेगा, हमें नहीं। प्रार्थनी ने रुपये नहीं दिए। इसी से खुन्नस खाकर प्रार्थनी की भाई के आय प्रमाण पत्र पर इतनी ज्यादा आय लगा दी। अतः श्रीमान भड़ास जी से निवेदन है कि इस लेखपाल को सस्पेंड करवा दें क्योकि यह लेखापाल इस तहसील में लगभग १२ वर्ष से तैनात है। इस लेखपाल के कई भ्रष्टाचार के मामले सामने आये हैं।
प्रार्थनी
कु० मनु देवी
पुत्री श्री अशोक कुमार
निवासी ग्राम :- खेरा सलेमपुर कनार
पोस्ट :- शेखपुर अहीर
तहसील – माधौगढ़ / जिला-जालौन उ.प्र.|
संलग्न :-
१. – भाई का आय प्रमाण पत्र कि छायाप्रति |
२. – बहिन के आय प्रमाण पत्र कि छायाप्रति |
३.- परिवार रजिस्टर कि नक़ल कि छायाप्रति |
दिनांक : 21/09/13