दो सूचनाएं हैं. वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह ने यूपी के हिंदी अखबार जनसंदेश टाइम्स से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अखबार के एमडी अनुज पोद्दार को अपना इस्तीफा एसएमएस के जरिए भेजा. वे जनसंदेश टाइम्स के दिल्ली ब्यूरो चीफ थे. बाद में रोविंग करेस्पांडेंट के रूप में काम कर रहे थे. शेष नारायण अब छत्तीसगढ़ के हिंदी दैनिक दैनिक देशबंधु के साथ राजनीतिक संपादक के रूप में काम कर रहे हैं. एनडीटीवी समेत कई बड़े चैनलों अखबारों में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके शेष नारायण स्तंभकार और विश्लेषक भी हैं. पिछले दिनों यूपी चुनाव के समय उन्होंने प्रमुख अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ पर चुनाव विशेषज्ञ के रूप में कई दिनों तक परिचर्चा के एक्सपर्ट पैनल में शामिल रहे.
एक अन्य खबर के मुताबिक न्यूज एक्सप्रेस चैनल में एंकर के रूप में कार्यरत अतुल अग्रवाल पहली अप्रैल से समाचार प्लस न्यूज चैनल में ज्वाइन कर लेंगे. यह नया न्यूज चैनल लांच होने की प्रक्रिया में है. समाचार प्लस के कर्ताधर्ता उमेश कुमार हैं. अमिताभ अग्निहोत्री पहले ही इस चैनल के साथ जुड़ चुके हैं. पहली अप्रैल से कई अन्य पत्रकारों के भी इस चैनल से जुड़ने की चर्चा है. यूपी और उत्तराखंड के लिए लांच होने जा रहे इस रीजनल न्यूज चैनल का आफिस नोएडा के सेक्टर 63 में है. अतुल अग्रवाल ने समाचार प्लस में ज्वाइन करने की पुष्टि अपने फेसबुक प्रोफाइल पर इस नए चैनल की माइक आईडी डालकर कर दी है. न्यूज एक्सप्रेस न्यूज चैनल के हेड मुकेश कुमार ने इस बात की पुष्टि की कि अतुल पहली से उनके चैनल से विदा हो रहे हैं. अतुल अग्रवाल तेजतर्रार एंकर माने जाते हैं. वे कई बड़े चैनलों में एंकर के बतौर काम कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ सकते हैं- एनएनआई वाले उमेश ला रहे हैं 'समाचार प्लस' न्यूज चैनल
भड़ास तक कोई भी सूचना [email protected] पर मेल करके पहुंचा सकते हैं.