पायनियर, लखनऊ से अनिल यादव ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी नई पारी लखनऊ में नवभारत टाइम्स के साथ शुरू की है. उन्हें स्टेट ब्यूरो में प्रमुख संवाददाता बनाया गया है. अनिल इसके पहले हिंदुस्तान, अमर उजाला तथा दैनिक जागरण जैसे अखबारों को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
दैनिक जागरण, वाराणसी से खबर है कि अनिल कुमार सिंह का तबादला लखनऊ के लिए कर दिया गया है. वे लंबे समय से जागरण से जुड़े हुए हैं.
जनसंदेश टाइम्स, इलाहाबाद से खबर है कि प्रवीण राय ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर रिपोर्टर के पद पर कार्यरत थे. प्रवीण ने अपनी नई पारी बरेली में आई नेक्स्ट के साथ शुरू की है. वे इसके पहले भी कई संस्थानों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं.