Yashwant Singh : सुना है महाचिरकुट अनुरंजन झा आम आदमी पार्टी वालों के खिलाफ कोई खुलासा करने जा रहे हैं आज? देखेंगे इनका खुलासा लेकिन आपको बता दें एक चीज कि ये अनुरंजन झा नामक शख्स उसी थाली में छेद करने का शौकीन है, जिसमें खाता है.. तो संभव है, इस आदमी ने किसी उस शख्स का स्टिंग कर लिया होगा, जिसने इसके मुश्किल दिनों में अपने यहां ठिकाना दिया हो, शरण दिया हो, सगे भाई जैसा माना हो… और, बाद में नाग की माफिक ये अनुरंजन झा ने उसी शरणदाता का स्टिंग करना शुरू कर दिया हो…
आजकल आम आदमी पार्टी के खिलाफ छोटा सा भी कथित स्टिंग के बारे में मालूम होने पर कांग्रेस और बीजेपी वाले अच्छा खासा रकम खर्च कर उस स्टिंग को अपने पास लेना पाना दिखाना चाहते हैं… तो, हो न हो धन के लालच में पंडित अनुरंजन झा शुभ विवाह टीवी वाले (आजकल ये पत्रकारिता छोड़कर शादी बियाह का एक चैनल चला रहे हैं और बाकी पार्ट टाइम में अपने खास दोस्तों, मित्रों, साथियों का स्टिंग करते रहते हैं) चुनाव के इस मौसम में अपने किसी खास दोस्त की इज्जत को दांव पर लगाने का ऐलान कर दिया हो… आरोप-प्रत्यारोप तो लगते रहते हैं… पैसे हैं तो लेते देते दिखेंगे, खासकर अगर कोई अपना कामकाज और बिजनेस कर रहा हो तो..
पर सबसे बड़ी व दूरगामी चीज ये भाई लोगों कि हर उस शख्स से सावधान रहना जो आपके कृपा पर पल रहा हो या जिसे आप सर्वाधिक भरोसेमंद मानते हैं क्योंकि हो सकता है वो मिस्टर भरोसेमंद आपका गुपचुप पूरी कुंडली तैयार कर रहा हो.. अनुरंजन झा इसी कैटगरी के आदमी हैं… मधु कोड़ा से नाम जुड़ने के कारण बदनाम हुए अनुरंजन शादी बियाह वाले चैनल में शांति से टाइम पास कर रहे थे लेकिन चुनावी बेला में नाम व दाम कमाने के लोभ के कारण वे अब अपने उन करतूतों को उजागर करने जा रहे हैं जिससे पता चलेगा कि यह शख्स किसी का भरोसा व विश्वास पाकर उसी का 'शिकार' करने की मानसिकता पाले बैठा रहा…
Vivek Rai Kaun se channel par bhaiya ??
Shivam Bhardwaj होता है भैया ! चुनाव नजदीक हो तो नित नए खुलासे ऐसे होते हैं जैसे किसी बेचारे को 'लूज मोशन' हो रहे हों
Kumar Nandan आप तो पहले ही घबडा गए
राकेश कुमार सिंह अच्छा खासा रकम
Himanshu Chaturvedi Vashisth Ye kya haal bna rakha hai (jha ji), Kuchh lete kyu nhi….!
Vivek Rai उ का कहते है .. मिया जी कि जूती मिया जी के सर
Dhirendra Pandey खोदा पहाड़ निकली चुहिया ही निकलेगी कुछ फर्क नही पड़ेगा
Vivek Rai कंटेंट का वेट करते है .. क्या फ़र्क़ पड़ता है कि रामचरित मानस कोई पंडित सुनाये या शुद्र , हमे रामचरित मानस पर कंसन्ट्रेट करना होता है . देखते है खुलासा क्या है क्या फ़र्क़ पड़ता है कि इसे अनुरंजन झा करे या यशवंत भाई
Dhirendra Pandey व्यख्या क्या करता है ज्ञानी और मुर्ख के पढने में अंतर होता है
Mango Man India india news wale
Vivek Rai इतने जानकर यहाँ सभी है , व्याख्या कि जरुरत नहीं है … ज्ञानी और मुर्ख का सर्टिफिकेट कहाँ से चेक करूँ सर जी मैं आम आदमी हूँ
Vijay Mishra koi batane ke paise leta hai bhaiyon koui chhupane ke koi jyada me bikata hai koi kam me vaise chunao bahuton ke liye amrit kaa phal sabit hote hai….1 film me 1 diloge suna tha APNE KO KYA HAI APNE KO TO BAS PANI NIKALNA HAI….
Vinay Tyagi watch india news live
Shah Faisal Dekte hai jhaa ki jholi se kya nikalta hai
Rajeev Gupta मुगलकाल से ही ऐसा होता आया है। जिसकी थाली में खाओ उसी में मेनहोल बनाओ।अंग्रेजो ने भी कुछ ऐसी ही सीख दी और उसी सीख की बदौलत दो सौ वर्षों तक राज किया । जिनकी थाली में खाया उसी में छेद किया । जिनसे की दोस्ती उसी को दगा दिया । वैसे देशी कहावत है जैसे –जैसे अगिला हल चलता है वैसे–वैसे पिछला भी चलता है। कुछ मुगलों और अंग्रेजो की नकल करने वालों की कमी थोड़े ना है भारत में ।
Rakesh Kumar Singh क्या हुआ? इतनी पुख़्तगी कैसे?
Jitendra Dixit अन्ना-केजरीवाल चंदा विवाद पर मैंने सख्त पोस्ट डाली थी। उच्च नैतिकता की बात करने वाले से अपेक्षा भी कहीं अधिक होती है। वैसे महसूस कर रहा हूं कि आम आदमी पार्टी पर जिस तरह दोतरफा हमले हो रहे हैं, उससे साबित होता है कि जनसंघर्ष से बनी यह टीम दिल्ली चुनाव में लोकप्रिय हो चुकी है।
Ayush Kumar anuranjan+india news
भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह के फेसबुक वॉल से.